Giridih : भाकपा माले के 13वें जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर शनिवार को गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न हुआ। सदर प्रखंड के कोवाड़ में आयोजित प्रतिनिधि चुनाव के जिला पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य सह किसान नेता पूरन महतो मौजूद थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पार्टी सदस्यों को जिला सम्मेलन को जोरदार तरीके से सफल करने का आह्वान किया। इस दौरान गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र से कुल 7 प्रतिनिधियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जबकि 2 लोगों को पर्यवेक्षक के रूप में चुना गया। ये सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक 17-18 फरवरी को मिर्जागंज, जमुआ में होने वाले 2 दिवसीय 13वें जिला सम्मेलन में भाग लेंगे।
सम्मेलन को लेकर पार्टी में उत्साह : राजेश यादव
अपने संबोधन में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि जिला सम्मेलन को लेकर पार्टी में काफी उत्साह है। पुराने सदस्यों के नवीकरण के साथ नए सदस्यों की भी भर्ती की जा रही है। इस बार के सम्मेलन को सफल करने के साथ कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को जीतने का संकल्प भी लिया जा रहा है। कहा कि भाजपा के शासन में लोगों को परेशानी-ही-परेशानी उठानी पड़ी है। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, महंगाई ने आम लोगों को तबाह कर दिया है। सरकार के पास आम जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है।
मौके पर शंकर पांडेय, नागेश्वर महतो, मनोज यादव, संजय चौधरी, बदलेव रविदास, बबलू हांसदा, सोबराती अंसारी, ठाकुर मंडल, झारखंडी मंडल, कार्तिक वर्मा, पंकज वर्मा, संतोष राय, चंदन यादव, रियाज अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, बालेश्वर यादव, राजकुमार सिंह, तिलक तुरी, लखन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

