Giridih : माले के जिला सम्मेलन के लिए गिरिडीह के आजाद नगर में प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। दरअसल 17 और 18 फरवरी को जमुआ के मिर्जागंज में माले का जिला सम्मेलन है। उसी को लेकर गिरिडीह विधानसभा और डुमरी विधानसभा के प्रतिनिधियों का चयन किया गया। इसके लिए बगोदर से माले के राज्य कमेटी सदस्य संदीप जायसवाल, लोकयुद्ध, माले नेता शंकर पांडे पहुंचे जिनके सामने दोनो विधानसभा प्रतिनिधियों का चयन किया गया। गिरिडीह विधानसभा से 12 मेंबर और 2 प्रवेक्षक चुने गए। वहीं डुमरी विधानसभा से पांच मेंबर्स को प्रतिनिधि चुना गया।
माले के गिरिडीह विधानसभा के राजेश सिन्हा की अगुवाई में कई लोगों ने लाल झंडा भी थामा। श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में चार बार लाल झंडा रहा है, आगे भी लाल झंडा का जमाना आएगा। कहा कि जिला सम्मेलन के बाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। जिस प्रकार उसरी बचाव अभियान को जीत मिली है उसी तरह प्रदूषण के मुद्दे पर भी जीतेंगे, जनता का साथ चाहिए।
डुमरी विधानसभा प्रभारी श्री महतो ने कहा कि आज भले ही जनता जाति, पार्टी, धर्म, ताम झाम देखकर वोट देती है लेकिन माले के काम की सराहना करती है।
सर्वेक्षक संदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार भारत के पुराने धरोहर को बेच रही है। युवाओं को बेरोजगार कर रही है। कहा कि भाजपा को 2024 में सरकार में आने नहीं देना है इसके लिए युवा तैयार रहें।माले नेता शंकर पांडे ने सभी सदस्यों को माले के बारे में विस्तार से बताया। संगठन के बारे विस्तार से चर्चा की और युवाओं को एकजुट होने के लिए कहा।
माले नेता उज्जवल साव और एकराम अंसारी ने कहा कि गिरिडीह के युवाओं को राजनीति की समझ बढ़ाने की जरूरत है। चुनाव में युवा पीछे घूमते नजर आते हैं। जो जनता के साथ पांच साल खड़े रहते हैं उनसे मुंह मोड़ते हैं। जनता को असली राजनीति को समझने की जरूरत है।
इस दौरान मुख्य रूप से सनातन साहू, सोनू रवानी, राजू सिंह, मुन्ना साव, मो. मजबुल, संजय यादव, पंकज राणा, कमलेश यादव, राजेश यादव, रूपेश सिंह, नवाब, रौशन गुप्ता, नीरज सिन्हा, मो. प्यारे, अंतू दास, मो. सिकंदर, विनय कुमार, विजय कुमार, जय कुमार, श्याम लाल महतो, जीतू दास, मो. फिरदौस, मो. विक्की, अमजद आदि उपस्थित थे।