Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihGiridih News: महेशलुंडी निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का अधिकारियों ने किया मुआयना, भाकपा...

Giridih News: महेशलुंडी निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का अधिकारियों ने किया मुआयना, भाकपा माले ने डीसी से की थी शिकायत

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के महेशलुंडी हाई स्कूल के घटिया निर्माण को लेकर सदर बीडीओ सहित टीम ने जायजा लिया. इस दौरान निर्माणाधीन भवन की जांच की गई. दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले की टीम ने जांच कर उपायुक्त गिरिडीह को कार्रवाई के लिए दिए गए आवेदन दिया था.

भवन निर्माण करवा रहे जेई से ली जानकारी: बताया गया कि स्कूल भवन निर्माण को लेकर गठित जांच कमिटी के एक अधिकारी, सदर बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. वहीं माले नेता राजेश यादव व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में निर्माण करवा रहे लोगों सहित संबंधित जेई से भी फोन कर इस बाबत आवश्यक जानकारी ली.

जांच में पाई गई गड़बड़ी: इस बाबत माले नेता राजेश यादव ने बताया कि, आज की जांच में भी कई चीजें उभरकर सामने आई हैं. पहले तले की छत पर बने कमरों का फर्श दरार से फट गया है. बाथरूम में टाइल्स लगाने की जगह सीमेंट से नहला मार दिया गया है. खिड़की दरवाजों में पतली शीट, एंगल और रॉड का इस्तेमाल किया गया है. कहा कि, कुल मिलाकर यह निर्माण न सिर्फ घटिया, बल्कि भविष्य के लिए खतरनाक भी है.

शिकायत के बाद बिना जांच आज काम शुरू करने पर पूछने गए स्थानीय लोगों के विरुद्ध संभवतः संवेदक की ओर से थाना में गलत शिकायत कर दी गई है, जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस कई ग्रामीणों के घर जा पहुंची है. इस पूरे मामले को लेकर जांच होनी चाहिए.”- राजेश यादव, माले नेता

माले नेता ने कि दोषी पर कार्रवाई की मांग: इस दौरान माले नेता ने इस पूरे मामले पर उचित कार्रवाई करने की जरूरत बताते हुए घटिया निर्माण रोककर बेहतर निर्माण कराने सहित पुलिस को दिए गए झूठे आरोपों की सच्चाई का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

मौके पर मौजूद लोग: इस दौरान अन्य के अलावा भाकपा माले के महेशलुंडी पंचायत प्रभारी कन्हैया सिंह, गणेश ठाकुर, दीपू मंडल, प्रकाश ठाकुर, सोनू ठाकुर, राजू साव, बंटी मंडल, अनिल ठाकुर, दिलीप ठाकुर, शुभम राय, कैलाश तुरी, अनूप ठाकुर, विवेक मंडल, विक्रम रजक, विशाल तुरी आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS