Giridih : BJP के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत शनिवार को BJP नेत्री शालिनी बैसखियार ने बूथ नम्बर 112, 113, गायत्री मंदिर रोड, महावीर गली और जयराम नगर में भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया। शालिनी बैसखियार ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करके उनसे फीडबैक लिया। युवाओं, महिलाओं एवम् नवमतदाताओं से भी मिलकर उनसे मोदी जी के कार्यकाल के संबंध में बातचीत की। इलाक़े के मंदिरों में भी दर्शन कर मोदी सरकार के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और मतदाताओं से 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार को लाने की अपील की। उन्होंने कमल फूल बनाकर दीवार लेखन भी किया।
प्रवास के दौरान भ्रमण में BJP नेता पवन शर्मा, मीना गुप्ता, बूथ अध्यक्ष मनीष राम, शैलेश कुमार, गणेश रजक, वीरेंद्र रजक और कई स्थानीय लोग साथ रहे।