गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ग नवम में नामांकन जारी है. यहां नामांकन कराने के लिए छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है. विद्यालय में वर्ग नवम में नामांकन के लिए विद्यालय द्वारा बच्चियों को निशुल्क नामांकन फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.
आधुनिक सुविधाओं से संचालित विद्यालय: बता दें कि विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर झारखंड सरकार के द्वारा अत्यधिक आधुनिक सुविधाओं के साथ संचालित हो रहा है , जहां उच्च योग्यता धारी प्रशिक्षित और समर्पित शिक्षक और शिक्षिका छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. लगातार विद्यालय के परिसर, वर्ग कक्ष में सुधार के साथ-साथ सुंदरता बढ़ती जा रही है.
फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: बता दें कि 3 मार्च तक विद्यार्थियों का फॉर्म संबंधित विद्यालय में जमा किया जाएगा और उसकी स्क्रुटनी के बाद 11 मार्च को नामांकन से संबंधित एडमिशन टेस्ट JEPC द्वारा आयोजित की जाएगी. इसमें वर्ग नवम में 200 विद्यार्थियों का चयन जिला आरक्षण रोस्टर के अनुसार होगा और नामांकन के पश्चात 1 अप्रैल को अभिभावकों और नव नामांकित बच्चों का भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा.
हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषा में विद्यालय संचालित: दरअसल विद्यालय परिवार निरंतर झारखंड सरकार की इस महती योजना को धरातल पर उतारने में समर्पण के भाव से कार्य कर रहा है. यहां शैक्षणिक के साथ-साथ सह शैक्षिक क्रियाओं को गुणवत्ता के साथ संपन्न कराना विद्यालय की प्राथमिकता रही है. विद्यालय की आधुनिकतम सुविधाओं में निरंतर विकास होता जा रहा है. साथ ही सीबीएसई बोर्ड से संचालित यह विद्यालय हिंदी और अंग्रेजी, दोनों माध्यम से संचालित हो रहा है, इसलिए छात्राएं अपनी सहूलियत के अनुसार नामांकन परीक्षा में शामिल हो सकती हैं.
नामांकन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम: वहीं नामांकन प्रभारी पपिया सरकार, इंद्रदेव साव, कमलेश कुमार, तिवारी कुमारी, कृष्ण प्रिया और इशरत परवीन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा अगल-बगल के मध्य विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को प्रेरित कर रहे हैं.