Wednesday, April 9, 2025
HomeTechnologyक्यों Down हुए Facebook, Instagram, Threads?, Meta ने क्या कहा ?

क्यों Down हुए Facebook, Instagram, Threads?, Meta ने क्या कहा ?

Facebook Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और Threads अब ठीक हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram और Thread मंगलवार रात अचानक डाउन हो गए थे। करीब 50 मिनट तक यूजर्स अपने अकाउंट को एक्सेस करने में असमर्थ रहे। कई यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी लॉगआउट हो जा रहे थे। कई यूजर्स ने अपना फोन रिस्टार्ट तक किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लोग X पर रिएक्शन देने लगे। Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9:10 बजे प्रभावित हुई थी।

X पर tweets की बाढ़ : फेसबुक, इंस्टाग्राम और थर्ड के अचानक डाउन होने से यूजर्स परेशान हो गए. यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसको लेकर लगातार Tweet करने लगे। X पर #instagramdown #facebookdown #meta #MarkZuckerberg ट्रेंड करने लगा। इसको लेकर meme भी शेयर किए जा रहे हैं।

Meta ने कहा ये: यूजर्स को परेशान होता देख फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने मामले को लेकर एक बयान जारी किया। मेटा के कम्यूनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, ‘हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।’
समस्या ठीक हो जाने के बाद उन्होंने लिखा : ‘आज एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं तक पहुँचने में कठिनाई हुई। हमने प्रभावित सभी लोगों के लिए समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।’

क्या लीक हो गया Data?: X पर लगातार यूजर्स अपनी अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग लिख रहे हैं कि Meta की सर्विसेज पर साइबर अटैक हुआ है, इसलिए ही कंपनी कुछ भी बताने से बच रही है। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि Data Breach के दौरान भी सर्विसेज इसी तरह से ठप हो जाती हैं। बहरहाल कारण क्या है ये तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। सर्विसेज ठीक हो जाने से अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS