गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ की एक बैठक पार्श्वनाथ आईटीआई कॉलेज बक्सिडीह में की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि बैठक में कुछ नए सदस्यों को जोड़ा गया। इस दौरान सभी सदस्यों की सहमति से राजेश जलान को मुख्य संरक्षक बनाया गया। साथ ही नितेश नंदन, संजीत कुमार और रोहित श्रीवास्तव को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। बैठक के दौरान आगामी तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता 20 और 21 जुलाई को कराने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार के अलावा दयानन्द जायसवाल, रिंकेश कुमार, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, आकाश कुमार, उत्कर्ष गुप्ता उपस्थित थे।