गिरिडीह: माले की गिरिडीह विधानसभा की जनरल बॉडी बैठक आज आजाद नगर में संपन्न हुई। इस बैठक में सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और भाजपा के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की। बैठक के दौरान “भाजपा हटाओ, लूट मिटाओ, बिरसा के सपनों का झारखंड बचाओ” के नारे भी लगाए गए। बैठक का उद्देश्य गिरिडीह विधानसभा में भाजपा के खिलाफ आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना और संगठन को मजबूत करना था।
मुख्य अतिथि के रूप में माले के गिरिडीह जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को माले में मासस का विलय होगा और खासकर उत्तरी छोटानागपुर में भाजपा को टक्कर देने के लिए लाल झंडे का ये समन्वय महत्वपूर्ण होगा। जनार्दन प्रसाद ने भाजपा की नीतियों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता के हितों के बारे में नहीं सोचती और केवल उनकी भावनाओं के साथ खेलकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट हों क्योंकि भाजपा ने सबसे ज्यादा धोखा युवा वर्ग को दिया है। माले नेता जनार्दन प्रसाद ने यह भी कहा कि इस बार माले और मासस मिलकर सम्मानजनक गठबंधन करेंगे ताकि भाजपा को मात दिया जा सके।
मासस के माले में विलय पर जोर
वरिष्ठ नेता शंकर पांडे ने कहा कि माले में मासस का विलय होगा। गिरिडीह विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को धनबाद ले जाया जाएगा।
भाजपा पर निशाना
माले के गिरिडीह विधानसभा के नेता राजेश सिन्हा ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए और कहा कि भाजपा केवल सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इंडी गठबंधन से घबरा रही है और नए-नए हथकंडे अपना रही है। राजेश सिन्हा ने गिरिडीह की राजनीति में बदलाव की जरूरत पर भी जोर दिया और युवाओं से उनके सोच में बदलाव लाने की अपील की।
इस बैठक में गांडेय विधानसभा के मेहताब अली मिर्जा, राजू पासवान, गिरिडीह विधानसभा के उज्जवल साव, सनातन साहू, मोहम्मद चुन्नू, मोहम्मद एकराम अंसारी, दीपक श्रीवास्तव, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मजहर, मोहम्मद इफ्तिकार, इम्तियाज खान, सलमान, माजिद, राजन, सैफ, पप्पू, बबलू, गोपाल, मुरसिद, तोहीद, एहतेशाम, साहब, रोकी, सब्बीर, नौसाद, भीम, फरीद, कलाम समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।