गिरिडीह: जिला प्रशासन गिरिडीह द्वारा 30 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के सभी पंचायतों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिलेवासियों की सुविधा, सहायता, और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और योग्य लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना और सरकारी योजनाओं से नए लाभार्थियों को जोड़ना है। इसके तहत पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जहां लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
इन प्रखंडों में शिविर
गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गिरिडीह, बेंगाबाद, गांडेय, पीरटाड़, डुमरी, बगोदर, सरिया, बिरनी, धनवार, जमुआ, देवरी, तिसरी, और गांवा शामिल हैं। प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में खासतौर पर अबुआ आवास योजना और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जुड़े योग्य लाभार्थियों के आवेदन कैम्प के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है, ताकि जिले के नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।