Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihGiridih: सीसीएल के विभिन्न मुद्दों पर इंटक प्रतिनिधिमंडल की सीएमडी से मुलाकात

Giridih: सीसीएल के विभिन्न मुद्दों पर इंटक प्रतिनिधिमंडल की सीएमडी से मुलाकात

गिरीडीह: सीसीएल गिरिडीह की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) का एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के सीएमडी और निदेशक (कार्मिक) से मिला और गिरिडीह की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद ददई दुबे ने किया। उन्होंने सीएमडी के समक्ष सबसे प्रमुख मांग गिरिडीह ओपन कास्ट कोलियरी को शुरू करने की रखी। इसके अलावा, सीसीएल क्षेत्र में नए पंप और मोटर लगाने की मांग की, ताकि सीसीएल की स्थानीय कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से होती रहे। साथ ही, मजदूरों के प्रमोशन, एसेल्यू, और एसएलपी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

सीएमडी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के एरिया अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक के अध्यक्ष मनोज दास और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

इस मुलाकात से गिरिडीह क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं के समाधान की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS