गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक जिले के सभी पंचायतों में किया जा रहा है। जमुआ प्रखंड में भी इसका आयोजन हो रहा है जिसका उद्देश्य लोगों की सुविधा, सहायता और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें आवास, स्वास्थ्य, पशुधन विकास, कृषि, पेंशन, शिक्षा और रोजगार जैसे विभिन्न क्षेत्रों की योजनाएँ शामिल होंगी। इन शिविरों में अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्युटेशन, भूमापी, लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन आमजनों से प्राप्त किए जाएंगे।
जमुआ प्रखंड में शिविर का आयोजन
जमुआ प्रखंड में इन शिविरों का आयोजन निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर किया जाएगा:
30 अगस्त 2024: करिहारी और पांडेयडीह पंचायत
31 अगस्त 2024: चुंगलखार और पालमो पंचायत
1 सितंबर 2024: फतहा और धुरैता पंचायत
2 सितंबर 2024: रेंबा और धोथो पंचायत
3 सितंबर 2024: शाली और पिंडरसोत पंचायत
4 सितंबर 2024: बदडीहा1 और धुरगडगी पंचायत
5 सितंबर 2024: तारा, केंदुआ और चुंगला पंचायत
6 सितंबर 2024: चरघरा, जरीडीह और चचघरा पंचायत
7 सितंबर 2024: हरला, चकमंजो और पोबी पंचायत
8 सितंबर 2024: खरगडीहा, बदडीहा 2 पंचायत
9 सितंबर 2024: जगरनाथडीह, टीकामगहा और प्रतापपुर पंचायत
10 सितंबर 2024: मगहाकला, बलगो और धर्मपुर पंचायत
11 सितंबर 2024: लताकी, मेढ़ोचपरखो और चोरगता पंचायत
12 सितंबर 2024: सियाटाड़, चिलगा और नावाडीह पंचायत
13 सितंबर 2024: कुरहोविंदो, मलुवाटाड़ और चितरडीह पंचायत
14 सितंबर 2024: गोरो, कारोडीह और बेरहाबाद पंचायत
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। शिविरों के आयोजन के लिए पंचायत स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।