गिरिडीह : जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक भैंस की मौत का आरोप लग रहा है। भैंस की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। घटना कोलडीहा इलाके में स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग के सामने घटी जहां एक बिजली पोल के नीचे अर्थिंग वाले तार में करंट था। भैंस का मालिक सुरेश यादव अपनी भैंस को चराने के लिए ऑफिसर क्लब कॉलोनी की ओर जा रहा था तभी अचानक उसकी भैंस को करंट लग गया।
भैंस की मौत के बाद सुरेश यादव ने बिजली विभाग के खिलाफ टाउन थाना में आवेदन दिया है। उनका कहना है कि भैंस अचानक छटपटाने लगी और जब उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा। सुरेश यादव का बेटा सरवन यादव ने घटना की जानकारी माले नेता राजेश सिन्हा को दी जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। राजेश सिन्हा ने बिजली विभाग से संपर्क किया, जिसके बाद बिजली काटी गई।
सरवन यादव ने Giridih अरबन बिजली विभाग को फोन कर जानकारी दी, लेकिन उन्हें उत्तर मिला, “भैंस को क्यों नहीं बांध कर रखते?” इस प्रतिक्रिया पर राजेश सिन्हा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “भैंस बिजली पोल पर नहीं चढ़ी थी, बल्कि करंट वाला तार नीचे पड़ा था।”
इंश्योरेंस की सलाह
इस घटना के बाद राजेश सिन्हा ने जानवर पालने वालों को सलाह दी कि वे अपने जानवरों का इंश्योरेंस जरूर करवा लें। उन्होंने कहा, “जब आप महंगे जानवर खरीद सकते हैं, तो थोड़ा पैसा इंश्योरेंस में भी लगाएं, ताकि भविष्य में ऐसी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े।”
घटना स्थल पर पूर्व वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू भी पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का परिणाम है। विभाग को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।”
मौके पर पंकज वर्मा, शैलेंद्र यादव, सूरज यादव, और सोनू यादव भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।