गिरिडीह: सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ गई है। झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर आवेदन की तिथि 20 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।
यह विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है। विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने जानकारी दी कि 200 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। विद्यार्थी ई-विद्या वाहिनी पोर्टल में एडमिशन लॉगिन सेक्शन में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
जो विद्यार्थी किसी भी सीबीएसई या झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहे हैं और इस वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वो आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के समय यदि किसी विद्यार्थी के पास प्रखंड पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति और आवासीय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, तो वह वार्ड सदस्य से प्रमाणित दस्तावेज अस्थायी रूप से अपलोड कर सकते हैं। नामांकन के समय मूल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
20 फरवरी 2025– आवेदन की अंतिम तिथि
24 फरवरी 2025– प्रोविजनल सूची ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपलोड होगी
27-28 फरवरी 2025– ऑनलाइन/ऑफलाइन एडमिट कार्ड जारी
17 मार्च 2025– प्रवेश परीक्षा
25 मार्च 2025– प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन
26 मार्च– 5 अप्रैल 2025 – चयनित विद्यार्थियों का नामांकन
अप्रैल 2025 (प्रथम सप्ताह)– ओरिएंटेशन और कक्षाओं की शुरुआत
विद्यालय की विशेषताएं
सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम्स, 24 घंटे सौर ऊर्जा से संचालित परिसर और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, विद्यालय में कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, इंग्लिश और संस्कृत भाषा प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं भी हैं। विद्यालय में 120 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में और 80 विद्यार्थी हिंदी माध्यम में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करेंगे। सभी विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, क्विज, डांस, करियर काउंसलिंग, पेंटिंग और डिबेट जैसी सह-शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि संपूर्ण शिक्षा एवं सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क होंगी। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।