गिरिडीह : गरहाटांड़ के पास गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर मंगलवार को एक युवक का शव कटा हुआ पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। युवक की पहचान जमुआ के लताकी गांव निवासी 24 वर्षीय बिट्टु सिन्हा के रूप में की गई। जो इन दिनों शहर के बरमसिया में किराए के मकान में सपरिवार रहता था और शहर में ऑटो चलाने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार बिट्टू सोमवार को किसी काम के लिए अपनी मां से पैसे की मांग कर रहा था। मां ने इंकार किया तो बिट्टु ने मां के मोबाइल को गुस्से में आकर तोड़ दिया और फिर बाहर चला गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ी। उन्होंने खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। इसी बीच मंगलवार की सुबह उसका कटा हुआ शव रेल पटरी पर पड़ा मिला।
इधर मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।