Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeBlogगिरिडीह : टोकरी में ढिबरा लेकर लोग पहुंचे सरकार आपके द्वार शिविर,...

गिरिडीह : टोकरी में ढिबरा लेकर लोग पहुंचे सरकार आपके द्वार शिविर, दिया आवेदन

Tisri
गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड के दर्जनों गरीब और असहाय लोग ढीबरा को टोकरी में लेकर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में पहुंचे। शिविर में उपस्थित बीडीओ संतोष प्रजापति और सीओ आसिम बाड़ा से गरीब मजदूरों ने कहा कि सर इसी ढीबरा से हम जैसे  गरीब परिवार भरण पोषण करतें है। जब से ढीबरा बंद हुवा है। दो टाइम खाना भी ठीक से नहीं खा पा रहे हैं।
कुछ ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग ढिबरा को चुन कर छोटे छोटे व्यापारियों के पास बेच कर अपना पेट भरतें थे।अब झारखंड सरकार के निर्देश पर ढीबरा का काम पूर्ण रूप से बंद हो जाने से इस क्षेत्र में हम सभी भूखमरी की कगार पर आ गए हैं। हमलोग बेरोजगार हो गए हैं। मजदूरी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। कुछ परिवार के लोग बच्चे की शिक्षा के लिए स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। 
Dhibra

तमाम लोगों ने बीडीओ संतोष प्रजापति को आवेदन देकर ढीबरा का काम चालू करवाने की मांग की। इधर बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा आवेदन को उच्च अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा और सही तरीके से प्रावधान किया जाएगा।
इस मौके पर नुनूंवा सोरेन, बेरू रविदास, चारों सोरेन, सोमरी बेसरा, संगीता मरांडी, मुनिका मुर्मू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS