गिरिडीह : धनबाद के पेमिया ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में 11 और 12 जनवरी को होने वाली तृतीय राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह की 14 सदस्यीय टीम धनबाद के लिए रवाना हुई। इस टीम में 11 खिलाड़ी 2 कोच और 1 मैनेजर शामिल हैं। धनबाद के लिए रवाना करते हुए गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि धनबाद के पोबियां ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में हो रही इस प्रतियोगिता में झारखण्ड की लगभग 600 महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग लेंगी। गिरिडीह से भी अलग अलग स्कूलों से चयनित 11 महिला खिलाड़ी कोच रोहित राय और आकाश स्वर्णकार के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने धनबाद के लिए रवाना हुई हैं।
टीम में कौन कौन से खिलाड़ी
इस टीम में श्री गुरुनानक विद्यालय की अर्पिता स्वर्णकार, जैनब परवीन, मोंगिया स्कूल की सोया कुमारी, विधि भूषण, सीसीएल डीएवी की नव्या और काव्या सिंह, कार्मेल स्कूल की तनीषा आर्य, कृतिका बर्मन, तांशी तानी और एसएसवीएम की पल्लवी कुमारी शाहा, कोमल कुमारी गोंड शामिल हैं।
अमित स्वर्णकार ने कहा कि टीम में बहुत से खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं और ये खिलाड़ी लगातार पदक जीत कर गिरिडीह जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। पूरा विश्वास है कि हर बार की तरह इस बार भी ये खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग में पदक जीत कर एक बार फिर गिरिडीह का नाम रौशन करेंगे।
अमित स्वर्णकार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाडियों को आगामी महीने में झारखण्ड में होने वाली प्रथम महीला राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।