Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBiharमिड डे मील में निकले कीड़े, प्रिंसिपल ने कहा, कीड़े में विटामिन...

मिड डे मील में निकले कीड़े, प्रिंसिपल ने कहा, कीड़े में विटामिन होता है, चुपचाप खा लो, विरोध करने पर तोड़ा हाथ

Viashali

वैशाली: तरह-तरह की गड़बड़ियों और घोटाले को लेकर मिड-डे-मिल अक्सर खबरों में बना रहता है. लेकिन इस बार की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज अततुल्लाहपुर में स्थित मिडिल स्कूल का है. आरोप है कि यहां मिड-डे-मिल में कीड़ा निकला तो प्रिंसिपल ने बच्चों को कहा कि ‘कीड़े में विटामिन होता है, चुपचाप खा लो’ . बच्चों ने जब विरोध किया तो प्रिंसिपल ने एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया. फिलहाल इस मामले में शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पुरी घटना

मामला शनिवार का है. लालगंज अततुल्लाहपुर में स्थित मिडिल स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील परोसा गया. लेकिन छात्रों को मिड-डे-मिल में कीड़े नजर आए. विद्यार्थियों ने चावल में कीड़े होने की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल मो. मिसवाउद्दीन से की. नॉर्मली बच्चों की शिकायत के बाद उन्हें अच्छा खाना दिया जाना चाहिए था. लेकिन प्रिंसिपल मो. मिसवाउद्दीन ने बच्चों को वही खाना खाने को कहा. उन्होंने कहा कि ‘कीड़े में विटामिन होता है, चुपचाप खा लो’ ऐसा जवाब सुनकर छात्र हैरान रह गए. उन्होंने मिड-डे-मिल खाने का विरोध किया.

प्रिंसिपल ने छात्रा का तोड़ा हाथ

विद्यार्थियों ने जब कीड़े वाला खाना खाने से मना कर दिया तो प्रिंसिपल मो. मिसवाउद्दी आग बबूला हो गए और उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. प्रिंसिपल द्वारा पिटाई के दौरन एक छात्रा का हाथ टूट गया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. जिस छात्रा का हाथ टूटा, उसके परिजनों ने स्कूल आकर जमकर हंगामा किया.

जांच के आदेश

बात आगे बढ़ी तो मामला शिक्षा विभाग के पास पहुंचा. वरिष्ठ अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया और टीम को जांच के लिए स्कूल भेजा गया. टीम में शामिल लालगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह भी शामिल थे जिन्होंने बच्चों से पुछताछ की. जिस छात्रा का हाथ टूटा था, उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी देखी. टीम ने मामले को गंभीर बताया है. फिलहाल जांच की जा रही है. आरोप सही निकला तो जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Join now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS