Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihGiridih News : जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि, माल्यार्पण कर ली...

Giridih News : जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि, माल्यार्पण कर ली गई शपथ

Giridih News: कुशवाहा संघ गिरिडीह द्वारा जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर जननायक रीतलाल वर्मा की 20 वीं पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इन्द्र नारायण प्रसाद, कुशवाहा संघ कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया।

कुशवहा संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद ने कहा कि रीतलाल बाबू की विचारधारा और उनके काम किसी भी समाज के लिए अनुकरणीय है। हमें उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए।

कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने राजनीतिक जीवन में रीतलाल बाबू की सुचिता, उनकी शुद्ध राजनीति में उनके विचार और गरीब शोषित पिछड़े और दलितों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य एक नेता से अधिक एक अभिभावक के कार्य थे। उन्होंने गिरिडीह कोडरमा रेल लाइन की परिकल्पना, सिंचाई के लिए कई डेमो की परिकल्पना और कोडरमा लोकसभा का पांच बार ईमानदार प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।आज के नेताओं को रीतलाल बाबू की सुचिता ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा दुर्भावना से परे जैसे विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्योंकि आज कहीं ना कहीं ऐसे नेताओं की संख्या बहुत कम हो चुकी है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि रीतलाल बाबू के समाज के सर्वांगीण विकास की सोच का ही है परिणाम है कि आज समाज लगातार विकास की सीढ़िया पर आगे बढ़ता जा रहा है। सामाजिक हित और सामाजिक सरोकार के मध्य नजर जिला मुख्यालय में आज कुशवाहा संघ के प्रयास से भव्य छात्रावास के दो मंजिला की ढलाई संपन्न हो चुकी है। सामाजिक सरोकार भावना से प्रेरित गिरिडीह की धरती पर कुशवाहा समाज के लिए जननी यदि कोई है तो रीत लाल बाबू हैं।

मौके पर संघ के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला नगर और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी ने रीतलाल बाबू की प्रतिमा पर पुष्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित की और समाज के सर्वांगीण विकास के रास्ते पर ईमानदारी पूर्वक चलते हुए कार्य करने का शपथ लिया

मौके पर अंकेक्षक रामदेव प्रसाद वर्मा, गिरिडीह नगर अध्यक्ष सह वकील बसंत बाबु, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रमुख विजय सिन्हा, युवा क्रांतिकारी केशव, जिला छात्र प्रमुख रविन्द्र विधार्थी, युवा सचिन कुमार, कुशवाहा नगर मंत्री हरिनंदन,शिक्षक सह समाज सेवी कार्तिक शर प्रवीण सिंह, डा० शशीभुषण चिकित्सा प्रकोष्ठ, बेंगाबाद प्रखंड प्रमुख पवन, नरेश वर्मा समेत कुशवाहा समाज के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर मालार्पण किया और रीतलाल प्रसाद वर्मा के पथ पर चलकर समाज के उत्थान के लिए निरंतर इमानदार प्रयास करने की बात दोहराई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS