गिरिडीह : गादी श्री राम के पुजहरी टोला में सोमवार को माले की बैठक हुई। इस दौरान कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सूरज राम,विनोद रवानी राजू सिंह,राजेश कुमार दास, पिन्टू रजवार,मुन्ना साव,मजबूल मलिक,अजय रजवार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान माले नेता सनातन साहू ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर श्रीरामपुर पंचायत, जसपुर पंचायत, फुलची पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोग बगोदर पहुचेंगे। कॉमरेड महेंद्र सिंह को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके कार्य आज भी प्रेरणा देते हैं।
माले नेता सोनू रवानी ने कहा कि 16 जनवरी के बाद आस पास गांव के लोगों को माले से जोड़कर प्रदूषण का मामला जोर शोर से उठाएंगे। इसकी तैयारी की जा चुकी है ।
इधर भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा में जननायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह का बहुत नाम है। बगोदर के नेता होते हुए भी बदडीहा पुलिस कांड और तेलोडीह पुलिस कांड के समय गिरिडीह और गांडेय विधानसभा की जनता को यहां के तत्कालीन विधायक और सांसद का साथ नहीं मिला था। लेकिन कॉमरेड महेंद्र सिंह उस समय बगोदर से चलकर आए और जनता के लिए पुलिस से टकराए, जनता को बचाया जबकि आज उस एरिया की जनता ने भूलने का काम किया है। माले आज भी जनता के किसी भी मामले में सबसे पहले खड़ा होता है, आगे भी खड़ा रहेगा। श्री सिन्हा ने बताया कि 16 जनवरी के बाद शहर के लगभग 110 बूथ मुफ्फसिल और पीरटांड़ क्षेत्र मिलाकर लगभग 250 बूथ समेत कुल 350 पर संगठन बना कर कार्य करेंगे। नए पुराने टीम मिलकर पूरे विधानसभा की जनता तक पहुंचेगे।