Giridih: बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद का भव्य आयोजन किया गया।
सबसे पहले अतिथियों को तिलक चंदन लगाकर स्काउट के साथ मंच तक लाया गया जिसके बाद बुके देकर और बैज लगाकर विद्यालय की बाल संसद की पदाधिकारी ने उनका अभिनंदन किया।
स्वागत गीत के साथ प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और शिक्षिका पपिया सरकार समेत अन्य शिक्षकों ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राम जी प्रसाद और पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद विद्यालय के 6 हाउस के कप्तान के द्वारा मशाल प्रज्वलित करते हुए मार्च पास्ट किया गया।
मार्च पास्ट के बाद सबसे पहले कबड्डी की टीम से सभी अतिथियों ने मुलाकात की और फिर जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा सिटी बजाकर खेल की शुरूआत की गई। कबड्डी के बाद, सैक रेस, स्पून रेस, नीडल एंड थ्रेड ड जलेबी रेस, मैथ्स रेस, स्लो साइकिल, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो खो, ब्लाइंड हिट, रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस के साथ म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं की अलग-अलग टीम बनाई गई थी जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई थी। सभी ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
प्राचार्य श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना जमीन पर उतर रही है और इसका सीधा लाभ इस क्षेत्र की छात्राओं को मिल रहा है। आज की भव्यता ने तो निजी विद्यालयों की भांति बच्चों के अंदर ये भाव पैदा करने के लिए काफी था कि इस विद्यालय में भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और सुविधा मिल रही है। एक सरकारी विद्यालय में इस उम्दा कोटि के एनुअल स्पोर्ट्स डे का सफलतापूर्वक समापन निश्चित रूप से अतिथियों के लिए भी अजूबा सा था।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। वरीय शिक्षिका पपिया सरकार के धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा और उसको मॉनिटर करने में शिक्षक अख्तर अंसारी, पपिया सरकार, राकेश कुमार, इंद्रदेव, अमरेश, मनोज, नाजिया, बम शंकर, खुर्शीद, संध्या, अनीता, कुसुम, रेनू अग्रवाल, सपना कुमारी, शाहीन, वीणा वादिनी, शोभा पांडे, गीता कुमारी सिन्हा, अमरेश कुमार ने योगदान दिया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मियों ने तन्मयता से इस कार्यक्रम को सफल किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री कुशवाहा ने विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकियाओं और शिक्षक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
मौके पर विशेष रूप से नगर उपायुक्त, गिरिडीह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज रजक, मकतपुर के चंदन कुमार, पचम्बा बालिका की शाम परवीन,एसएमसी अध्यक्ष मनोरमा देवी, वार्ड पार्षद रंजित यादव की उपस्थिति रही।