Giridih : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और वर्ग शिक्षक पपिया सरकार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा भारतीय पारंपरिक गणवेश में एक वृहद प्रभात फेरी निकाली गई जिसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक और प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आज हमे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुशासन में रहकर जीवन जीने की प्रेरणा लेने को जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षित क्षेत्र कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल थे।