Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeGiridihGiridih News : माले नेता ने की बैठक, 13वें जिला सम्मेलन को...

Giridih News : माले नेता ने की बैठक, 13वें जिला सम्मेलन को सफल करने की अपील

गिरिडीह : महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक बैदाडीह गांव में सिदो कान्हू जन संघर्ष मंच के संरक्षक सह भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कमेटी गठन करने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक की अगुवाई माले के गांडेय प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा तथा संचालन अनिल ठाकुर व इजहार अंसारी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुआ राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले ही आम जनता के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने और मान-सम्मान की रक्षा करने का काम कर सकती है। इसलिए लोगों को हर गांव मोहल्ले में पार्टी की कमेटी का गठन करना चाहिए। माले नेता ने कहा कि आम लोग बिना संगठन बनाए सुरक्षित नहीं रह सकते। इलाके में सक्रिय समाजविरोधी और दलाल किस्म के लोग आए दिन कमजोर और निर्दोष लोगों को आर्थिक दोहन के उद्देश्य से फंसाते रहते हैं। इसलिए संगठन मजबूत कर ही इस साजिश का मुकाबला किया जा सकता है।

इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने माले का दामन थामा।राजेश यादव ने पार्टी में शामिल हो रहे लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें हर दुख-मुसीबत में लाल झंडा लेकर साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया। साथ ही उनसे आगामी 17-18 फरवरी को जमुआ के मिर्जागंज में होने वाले भाकपा माले के 13वें जिला सम्मेलन को सफल करने की अपील की।

मौके पर मुख्य रूप से मंजूर इलाही, सदीक अंसारी, दशरथ ठाकुर, श्रवण ठाकुर, आनंद ठाकुर, तालेश्वर ठाकुर, एतवारी महतो, बदरुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, इंदर ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, कैलाश ठाकुर, पावर शेख, अबुल अंसारी, इजहार अंसारी, अनिल ठाकुर, छठ्ठू ठाकुर, लालमोहन सिंह, जनशेर अंसारी, मनोहर सिंह, मुस्लिम अंसारी, शिबू मुर्मू, सोना हांसदा, इरफान रैन, खालिक रैन, गोपाल ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS