गिरिडीह: सामाजिक अंकेक्षण स्त्रोत व्यक्ति संघ जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को 5 सूत्री मांगों को लेकर अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता रामप्रसाद राणा कर रहे थे। धरना के बाद अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य कर चुकी आरपी, वीआरपी, वीआर पी डब्लू डी एवं सहयोगी दल को पिछले 2 वर्षों का बकाया भुगतान एवं यात्रा का भुगतान करने, सामाजिक अंकेक्षण कार्य एक माह के अंदर शुरू करते हुए सभी तरह के कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने, बीआरपी की अंशकालीन की जगह पूर्ण कालीन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने, सामाजिक अंकेक्षण इकाई को स्वतंत्र इकाई के रूप में निबंधित कर सभी स्रोत व्यक्तियों की सुरक्षा बीमा पॉलिसी एवं उनके लिए नीति बनाने, एवं सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा सत्यापित और ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित मुद्दों पर ससमय उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। इस बाबत जिला सचिव अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर संघ द्वारा पहले भी राज्य की जेएसएलपीएस के सीईओ तथा अन्य विभागों के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से बताया गया कि यदि 15 दिनों के अंदर हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर योगेंद्र गुप्ता, दिवस कुमार, विवेकानंद तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, अनिल कुशवाहा, नूनदेव दास, सावित्री किस्कू आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।