गिरीडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत बन्दरकुप्पी के पास शुक्रवार को दो बाइकों में आपस में टक्कर हो गई। संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खुखरा से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी में एक बाइक के चालक ने अचानक से टर्न लिया तो दूसरे बाइक के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गड्ढे में का गिरी। घटना में दो लोग घायल हुए। दोनों को गंभीर चोटें आई है। एक की पहचान खुखरा निवासी 55 वर्षीय घनश्याम साव के रूप में हुई है।
इधर घटना की सूचना पर मौके पर मुफ्फसिल पुलिस पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां दोनों इलाजरत हैं।