Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihUsri Bachao Abhiyan: उसरी नदी से निकाली जाएगी पदयात्रा, सभी आम और...

Usri Bachao Abhiyan: उसरी नदी से निकाली जाएगी पदयात्रा, सभी आम और खास को दिया जा रहा न्योता

गिरिडीह: उसरी बचाव अभियान (Usri Bachao Abhiyan) के तहत 25 फरवरी को पर्यावरण और प्रदूषण बचाने के लिए उसरी नदी से पदयात्रा निकाली जाएगी. पदयात्रा का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रखा गया है. इसको लेकर एक सभा के माध्यम से गिरिडीह वासियों को पर्यावरण और प्रदूषण के मामले पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

उसरी नदी से पदयात्रा: इसी कड़ी में सोमवार को लोजपा के राष्ट्रीय नेता सह झारखंड पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज से संयोजक कमिटी के सदस्य राजेश सिन्हा ने मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र दिया. इस दौरान उन्हें कहा गया कि पदयात्रा में उसरी नदी में अपने साथियों और शुभचिंतक के साथ आकर, कार्यक्रम को सफल बनाए. पदयात्रा में शामिल होने के लिए सभी आम और खास को आमंत्रण दिया जा रहा है.

उसरी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक: इस दौरान राज कुमार राज ने कहा कि उसरी बचाओ बहुत बड़ा अभियान है. इसमें बढ़ चढ़ कर सभी साथ देंगे. राज कुमार राज ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को इसी उसरी विषय को लेकर जिला प्रशासन के नेतृत्व में बड़ी बैठक है, जिसमें कई बड़े प्रतिनिधि और बड़े अफसर शामिल होंगे.

इन लोगों को दिया जा चुका न्योता: अब तक कई प्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र दिया जा चुका है. जिसमे पूर्व एमएलए ज्योतिंद्र प्रसाद, पूर्व एमएलए निर्भय शहाबादी, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत, सभी स्कूल, कॉलेज के प्रिंसिपल और अध्यापक के अलावा सभी जातीय संगठन, महिला संगठन आदि को भी आमंत्रण पत्र दिया जाएगा.

कोर कमिटी और संयोजक समिति के राम जी यादव, कृष्णमुरारी शर्मा, आलोक मिश्रा, कुसुम सिन्हा, सीमा देवी, संगीता सिन्हा के साथ सभी कोर कमिटी के अधिकारी और मेंबर भी सभी को आमंत्रित कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS