गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में भाकपा माले की बैठक की गई. यह बैठक पार्टी नेता राजेश यादव के आवास पर हुई. बैठक में भाकपा माले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड एवं लोकल कमिटी के सचिवों ने हिस्सा लिया. (CPIML Meeting On Electoral Bond)
भाकपा माले का जिला सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न: बैठक के दौरान भाकपा माले का 13वां जिला सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी गई. साथ ही, नवनिर्वाचित जिला कमिटी के सभी 51 सदस्यों और पार्टी के पोलित ब्यूरो मेंबर जनार्दन प्रसाद को गिरिडीह जिला का नया सचिव चुने जाने पर शुभकामना दी गई.
संकल्प दिवस मनाने को लेकर चर्चा: आज की बैठक में सम्मेलन में किए गए आह्वान के अनुसार सभी चुनौतियों को पूरा करने पर चर्चा की गई. वहीं यह ऐलान किया गया कि आगामी 22 फरवरी को तत्कालीन गिरिडीह प्रखंड सचिव एवं जिला कमेटी सदस्य रमेश वर्मा की 12वीं बरसी को सदर प्रखंड के कोवाड़ में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर आरोप: बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि देश में चुनावी बॉन्ड मसले पर भाजपा-कारपोरेट की सांठगांठ का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है. कहा कि कोवाड़ में इस विषय पर एक प्रतिवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
“फासीवादी भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने की चुनौती पूरे देश में है, और कोडरमा में भी. इसलिए हम सब मिलकर कोडरमा से भाजपा को रोकने में पूरा जोर लगा देंगे.“- राजेश यादव, माले नेता
कार्यक्रम में शामिल लोग: आज के इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा गांडेय प्रखंड सचिव महताब अली मिर्जा, बेंगाबाद प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव, जिला कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य संजय चौधरी और रामलाल मुर्मू, लोकल कमेटी के सचिव फोदार सिंह, मनोज यादव, शंभू तुरी, रोहित यादव संतोष राय, राजू पासवान, सुकर बास्की आदि मौजूद थे.