गिरिडीह: उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने और उसरी के संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चला जा रहा है. उसरी बचाव अभियान की टीम ने गिरिडीह वासियों से आगामी 25 फरवरी को जनजागरण जागरूकता के लिए उसरी में किए जा रहे पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है.(Usri Bachao Abhiyan)
उसरी पदयात्रा का रूट चार्ट तय: मंगलवार को उसरी बचाव अभियान की एक टीम ने पद यात्रा का रूट चार्ट तय किया. इसकी जानकारी देते हुए उसरी बचाओ अभियान के संयोजक मंडली के सदस्य राजेश सिन्हा ने कहा कि ‘पेसरागढ़ा घाट से उसरी नदी में पदयात्रा शुरू होकर, सिहोडीह पानी टंकी के निकट रुककर सभा में तब्दील होगी. जिसमें आम और खास अपनी अपनी राय को रखेंगे. इसमें आस पास के ही नहीं बल्कि पूरे गिरिडीह के पर्यावरण पसंद लोग आमंत्रित है.’
लोगों को पदयात्रा के लिए न्योता: इसी को लेकर पेसराबहियार घाट के लोगों से मुलाकात भी की गई. इसके अलावा उसरी से सटे घाट के लोगों को भी इस पद यात्रा में शामिल होने की अपील की गई.
“उसरी बचाव अभियान के लगातार प्रयास से उसरी नदी में तीन छिलका डेम बनेगा. इससे गिरिडीह शहर और आस पास का जल स्तर सुधरेगा, विभिन्न सामाजिक संगठनों और नौजवानो से अपील है कि पदयात्रा में शामिल हों.”-कृष्ण मुरारी शर्मा, संयोजक मंडली के सदस्य
“पर्यावरण प्रेमी, महिला और पुरुष दस बजे उसरी नदी पेसरा गढ़ घाट अमित बरदियार घाट शास्त्री नगर के समीप जरूर पहुंचे.”- आलोक मिश्रा, संयोजक मंडली के सदस्य
अभियान में शामिल सदस्य: विदित हो कि उसरी बचाव अभियान के संयोजक मंडली और कोर कमिटी के लीडिंग टीम राम जी यादव, विनय सिंह, बबलू सानू, सूरज नयन, आलोक रंजन, प्रभाकर कुमार, सोमनाथ केशरी, सीमा देवी, संगीता देवी, कुसुम सिन्हा, रंजय बरदियार, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप यादव, योगेश मरिक मुर्शीद मिर्जा, गौरी शंकर यादव सहित कई लोगो समय समय पर भाग लिया है.
इधर उसरी की कोर कमिटी के 25 मेंबर में विकास सिन्हा,धर्मेद्र यादव,प्रदीप यादव,अशोक राम,मुकेश चंद्रवंशी, आदि भी जोर शोर से लगे है,सबसे बड़ी बात महिलाओं की बड़ी टीम इस मुहिम में पदयात्रा में शामिल होगी.