गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह सदर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी और ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सह ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, गिरिडीह के निर्देश के आलोक में आयोजित हुआ.
बच्चों को मातृभाषा की बताई गई महत्व: इस दौरान बच्चों ने अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम की भावनाओं का उदगार गीत , कविता , कहानी , मातृभाषा पर आधारित व्याख्यान इत्यादि गतिविधियां की. मौके पर वरीय शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बच्चों को मंत्री भाषा की महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हमारे शैक्षणिक विकास में मातृभाषा का बहुमूल्य योगदान है.
“शैक्षणिक गतिविधियों में खोरठा मातृभाषा का समावेश से बच्चों से भावनात्मक लगाव हो जाता है. आज हम विश्व में भाषा एवम् सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देने के उद्देश से अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में कर रहे हैं. बुनियादी स्तर पर भाषा का विकास मातृ भाषा ही आधार है”- संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका सहयोग: कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के साथ शिक्षक मनोज कुमार , आमोद कुमार सिंह , सुनीता कुमारी , कृष्णदेव साहु , नरीता मिश्रा , आई. सी. टी. प्रभारी सुनील कुमार दास एवम् बी. एड. प्रशिक्षु शिक्षक जितेन्द्र पंडित का महत्वपूर्ण योगदान रहा.