Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: माध्यमिक परीक्षा के लिए 96 तो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 63...

गिरिडीह: माध्यमिक परीक्षा के लिए 96 तो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 63 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण

Exam

गिरिडीह : वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 एवं मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण को लेकर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कुल – 45,336 छात्र/छात्राओं तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परीक्षा में भाग लेने वाले कुल – 30,810 छात्र/छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं उक्त परीक्षा केन्द्रों से सम्बद्ध विद्यालयों की सूची के संबंध में गठित जिला स्तरीय परीक्षा चयन समिति की बैठक की गई। 
बैठक में लिये गये निर्णयानुसार माध्यमिक परीक्षा हेतु कुल – 96 परीक्षा केन्द्र एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 63 केन्द्रों का निर्धारण किया गया। केन्द्र निर्धारण एवं विद्यालय सम्बद्ध करने में नियमानुसार शर्त यथा विद्यालय में बैंच-डेस्क की व्यवस्था, बिजली, पानी एवं शौचालय की सुविधा, सम्बद्ध विद्यालय से परीक्षा केन्द्र की दूरी, प्रश्न पत्र के रख-रखाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू , कोडरमा सांसद प्रतिनिधि, राजधनवार , गांडेय, जमुआ और बगोदर के विधायक प्रतिनिधि, प्रशिक्षु आईएएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS