Giridih: मंगलवार को चौकीदार भर्ती का फॉर्म भरने वाले दर्जनों आवेदक बगोदर विधायक विनोद सिंह से मिले। अभ्यर्थियों ने माले विधायक को बताया कि लातेहार और गिरिडीह जिला में अक्टूबर में चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसका फॉर्म इन्होंने भरा था। लेकिन अब तक ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने की दिशा में पहल करने की गुहार लगाई।
विधायक विनोद सिंह जी ने कहा अभी सभी चुनावी प्रक्रिया में लगे हुए हैं। फिर भी आपकी बात ऊपर रखेंगे। इस दौरान गिरिडीह के माले नेता राजेश सिन्हा, बगोदर के नेता पवन महतो, माले नेता गजेंद्र महतो, किशोरी आदि भी उपस्थित थे। सभी ने छात्रों को आश्वासन दिया।
माले नेता राजेश सिन्हा ने अभ्यर्थियों को गिरिडीह उपायुक्त को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने की सलाह दी। इस दौरान आवेदक नितेश कुमार राय, प्रवेश कुमार यादव,अब्दुल वाहिद,मदन कुमार यादव,विवेक कुमार राय अमृत कुमार तिवारी ,संदीप कुमार यादव धनेश्वर कुमार मंडल, सचिन कुमार, बबलू कुमार यादव,दिलीप कुमार यादव आदि मौजूद थे।