गिरिडीह: सिहोडीह में सोमवार को बाइकसवार ने पैदल चल रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। फिलहाल छात्रा का इलाज रिम्स में चल रहा है। मंगलवार को इस मामले में छात्रा के परिजनों ने मुआवजे की मांग की।
बता दें कि घायल छात्रा पीरटांड थाना क्षेत्र के गोंदली बिशुनपुर की रहने वाली शोभा कुमारी है जो सिहोडीह में अपने मामा नीरज चौधरी के घर रहकर पढ़ाई करती है।
शोभा रोज की तरह सोमवार को भी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी थी और शोभा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। टक्कर के बाद छात्रा बेहोश गई थी। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे पटेल नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। घटना की सूचना शोभा के परिजनों को दी गई थी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था।
इधर घटना के बाद सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस बाइक समेत चालक को थाना ले गई थी। अब परिजन इस मामले में मुआवजा की मांग कर रहे हैं।