Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBlogगिरिडीह: प्रशिक्षु आईएएस ने प्लास्टिक लोड मिनी ट्रक को किया जब्त

गिरिडीह: प्रशिक्षु आईएएस ने प्लास्टिक लोड मिनी ट्रक को किया जब्त

Plastic jabt
गिरिडीह: प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर निगम सहयोगियों के साथ बड़ा चौक से दो क्विंटल लोड प्लास्टिक से भरे मालवाहक वाहन को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम,सिटी मैनेजर विशाल सुमन और नगर निगम के कर्मी भी शामिल थे। जानकारी के अनुशार प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लास्टिक लोड एक मालवाहक वाहन बिहार के नवादा से गिरिडीह आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। इस क्रम में 24 बोरा लगभग दो क्विंटल लोड प्लास्टिक जब्त किया गया। गाड़ी के चालक के अनुशार नवादा से गिरिडीह पहुंचने पर उसे गाड़ी पहुंचाना था। लेकिन इसे पहले ही प्रशिक्षु आईएएस को मिली सूचना के आधार पर गाड़ी को जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुशार नवादा से प्लास्टिक लोड गाड़ी देवघर जाना था। लेकिन किसके यहां पहुंचाया जाना था। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS