गिरिडीह: आरजेडी नेता कैलाश यादव के हत्याकांड मामले में कई दिनों से फरार चल रहें अभियुक्त मुकेश राय को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा व एसडीपीओ अनिल सिंह ने समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी।
डीएसपी ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजद नेता कैलाश यादव की हत्या मुकेश राय व अन्य अपराधियों द्वारा किया गया था। घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन मुकेश राय घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के विशेष छापेमारी दल ने गुरुवार की रात करीब 12 बजे झुपो देवी बीएड कॉलेज के पास से देसी लोडेड पिस्टल के साथ मुकेश राय को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने चार जिंदा गोली एंड्राइड मोबाइल फोन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश राय द्वारा बेंगाबाद थाना अंतर्गत कई अपराधिक और लूट पाट घटनाओं को अंजाम दे चुका चुका है। मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी समेत अन्य जवान मौजूद थे।