Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: नगर भवन में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने की...

गिरिडीह: नगर भवन में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक, दिए ये निर्देश

बीएलओ बैठक

गिरिडीह: नगर भवन में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गई। बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को मतदान सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 एवं प्रपत्र सिक्स बी आधार कार्ड की समीक्षा हेतु यह बैठक की गई। मौके पर सदर अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद मौजूद थे। इस दौरान बैठक में बीएलओ और पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर फार्म सिक्स बी की प्रगति पर जोर देते हुए शत प्रतिशत कार्य को पूरा किया जाए। इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आधार कार्ड ऑथेंटिक्स बातों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश बीएलओ और पर्यवेक्षक को दिया गया। कहा कि पूर्ण रूप से कार्यों में कैसे तेजी लाया जाए उस पर विचार विमर्श हुआ। मौके पर सदर प्रखंड के कई बीएलओ और पर्यवेक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS