गिरिडीह: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दूसरे फेज का शिविर गुरुवार को नगर भवन में लगाया गया। निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23, 24 और 25 के लिए नगर भवन में शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड नंबर 25 के वार्ड पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, वार्ड नंबर 24 की पार्षद प्रतिनिधि नूर होदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहां तीनों वार्डों से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने समस्याओं का आवेदन संबंधित विभागों को दिया। जिसमें हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, सवर्जन पेंशन योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आवास योजना, बिजली से संबंधित आदि योजना शामिल थे। शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। इस बाबत गुड्डू यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनता तक इस शिविर के माध्यम से पहुंच रही है। कहा कि सभी विभागों के कर्मी यहां उपस्थित थे और लोगों से आवेदन प्राप्त किए। वार्ड नंबर 24 के पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि तीनों वार्ड से काफी संख्या में उत्साहित होकर लोग शिविर में पहुंचे और अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन विभागों के सुपुर्द किए। मौके पर कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।