Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : धर्मपुर में क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट का उद्घाटन , जिला युवा...

गिरिडीह : धर्मपुर में क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट का उद्घाटन , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने काटा फीता

Cricket match
गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा के धर्मपुर में क्रिकेट नॉक आउट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन सोमवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस क अध्यक्ष मो० हसनैन अली उपस्थित हुए और विधिवत रूप से फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।
इस बाबत हसनैन अली ने कहा कि मैं कमेटी के सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का अवसर दिया। सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं गर्व महसूस करता हूं कि गिरिडीह जिले में खेल क्षेत्र में प्रतिभा उभर रही है। मैं समझता हूं कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले तो बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी जिला स्तर से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं और निश्चित तौर पर राज्य के युवाओं के खेल की प्रतिभा के लिए हमारी सरकार गंभीर है। खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा के हिसाब से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में किसी भी तरह से मेरी आवश्यकता होगी तो मैं खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा।
मौके पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला महासचिव यश सिन्हा, युवा नेता रज्जाक खान, विक्रम पांडेय , सज्जाद आलम, दीपक पाण्डेय , साकिब आलम, मंटू पांडेय , सोएब अली , सुमन राय, धीरज राय, रौशन पांडेय, संदीप दुबे , सुभाष गुप्ता , सोनू मिर्जा समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS