गिरिडीह: जमुआ प्रखंड अंतर्गत पोबी पंचायत के ग्राम शानडीह में बजरंगबली समिति शानडीह के द्वारा गुरुवार को छठ पूजा को देखते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस क्रम में बजरंगबली मंदिर से छठ घाट तक साफ सफाई किया गया। वहीं ग्रामीणों से सड़क पर पानी नहीं बहाने,घर का कचरा सड़क पर नहीं फेंकने, तालाब आदि की साफ सफाई को लेकर अपील की। इस अभियान की अगुवाई समिति अध्यक्ष बासुदेव साहू कर रहे थे। वहीं पूरे ग्रामवासियों ने अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। मौके पर नंदकिशोर तुरी, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अजय तुरी, धपरु तुरी, तेजो मिस्त्री, सुखदेव सिंह, रंजीत विश्वकर्मा, काली साव, रामजी साव, ठाकुर सिंह, सुबोध कुमार साव,छोटूलाल सिंह, छोटन कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, बासुदेव यादव, सुनिल कुमार सिंह, रामदेव सिंह, मनोहर मिस्त्री, बबलू कुमार, राम मुकेश साव,धर्मेन्द्र तुरी अन्य ग्रामीण मौजूद थे।