Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: बनियाडीह छठ घाट की सफाई, मिट्टी काटकर बनाया गया सीढ़ी

गिरिडीह: बनियाडीह छठ घाट की सफाई, मिट्टी काटकर बनाया गया सीढ़ी

Chhath ghat

गिरिडीह: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विभिन्न तालाबों और घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में बनियाडीह छठ तालाब की सफाई का कार्य सीसीएल प्रबंधन ने बुधवार से शुरू कर दिया। इस क्रम में तालाबों के साथ-साथ घाटों को भी दुरुस्त किया गया। सीसीएल प्रबंधक समेत आसपास के लोगों ने तालाबों से प्लास्टिक कागज़ समेत अन्य कचड़े को बाहर निकाला। वहीं घाट पर उगे घासो की सफाई की। जिसके बाद कुदाल व अन्य औजारों से डाली रखने के लिए जगह बनाया गया। वहीं छठ व्रतियों और अन्य लोगों को तालाब में उतरने के लिए दिक्कतों का सामना ना हो उसके लिए मिट्टी काटकर सीढ़ी भी बनाया गया। 

इस बाबत दिलीप पासवान ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसके मद्देनजर तालाब और घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ मरमती का कार्य भी किया जा रहा है। 2 दिनों के अंदर पूरी तरह से छठ घाट को दुरुस्त कर दिया जाएगा। 
सफाई कार्य में मुखिया मेघलाल दास, सुनील गिरि, राजू दास, देवेंद्र सिंह, सूरज सिन्हा, अजय सिंह, श्रीकांत, चंद्रकांत, पप्पू यादव, संतोष यादव, पिंटू सिंह आदि की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS