गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता की। कांफ्रेंस के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कि राज्य में भ्रष्टचार की समस्या से जनता व्याकुल है। आए दिन राज्य में भ्रष्टचार की घटना घटती रहती है लेकिन तिसरी और गांवा प्रखंड की समस्या यूनिक है। यहां के मजदूर और गरीबों का जीविकोपार्जन ढिबरा से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद भी झारखंड सरकार की नींद नहीं खुल रही है. लगातार सबंधित विभाग से छापामारी कर रोड में चल रहे बालू, ढिबरा गाड़ी को पकड़ कर मालिक के उपर केस कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। स्पष्ट रूप से कहना है कि ढिबरा जंगल के अंदर भी है और बाहर भी है. जंगल से बाहर ढिबरा का कारोबार करने में फॉरेस्ट विभाग को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। इस समस्या को झारखंड सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए । जहां खदाने संचालित है वहां कैंप लगाकर लिज देना चाहिए। जिससे गरीब ,मजदूर असहाय व्यक्ति रोजी-रोटी का मोहताज न हो। लेकिन यहां की हेमंत सोरेन सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है।
गिरिडीह: अब ढिबरा, बालू, पत्थर को लेकर आंदोलन, बाबूलाल मरांडी ने की प्रेस वार्ता
कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे राज्य में 262 ब्लॉक में भाजपा प्रदर्शन करेगी। तिसरी में 12 नवंबर को जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें मुख्य मुद्दा ढिबरा, बालू और पत्थर होगा।
श्री मरांडी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 12 नवंबर को प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष पहुंचे और भ्रष्टचार के खिलाफ प्रदर्शन को सफल बनाएं।
इस मौक़े पर पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, चंदौरी मण्डल अधक्षय रविन्द्र पंडित,उदय साव , गोपी रविदास, रामचंद्र ठाकुर, संदीप शर्मा,किसान मोर्चा अधक्षय कपिल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.