गिरिडीह: ट्रक लूटकर लूटे गए सामानों समेत ट्रक को खपाने के मामले में पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी डीएसपी संजय राणा ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।
प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि बीते 21 अक्टूबर को बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच जीटी रोड में अज्ञात अपराधी ट्रक को रोककर लूटपाट कर उसे अपने साथ ले गए थे। सूचना मिलते ही बगोदर थाना में केस दर्ज कर कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में 4 टीम का गठन किया गया।
डीएसपी ने बताया कि बगोदर से धनबाद की ओर जाने वाली टीम द्वारा रास्ते में बगोदर थाना अंतर्गत गोपालडीह चढ़ाव के पास लूटे गए सरसों तेल टीन लोड ट्रक को ओवरटेक कर रोका गया। साथ ही एक कार को भी पकड़ा गया। डीएसपी ने बताया कि ट्रक लूटने के आरोप में छह लोगों को कार से गिरफ्तार किया गया। जिसमें कांड का मुख्य शातिर कमलजीत सिंह खंडेलवाल उर्फ पप्पू सरदार भी शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन धारदार चाकू को भी बरामद किया गया। साथ ही कांड में लूटे गए ट्रक के चालक खलासी को नशे की दवाई का घोल पिला कर जंगल में फेंक दिया था जिसे भी बरामद किया गया।
डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि इनके द्वारा लोड ट्रकों के ड्राइवर और खलासी को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया जाता था।
जानकारी दी गई कि गिरोह जीटी रोड बिहार, बंगाल, उड़ीसा एवं झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम दे चुका है। फिलहाल इस ट्रक के ड्राइवर और खलासी ठीक हैं।