गिरिडीह : झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ तथा कोल्हासिंघा के लोगों के साथ एक संयुक्त बैठक की गई। जिसकी अगुवाई माले के पंचायत प्रभारी रिजवान अंसारी, जलेश्वर राय तथा आशा देवी ने करते हुए स्थानीय लोगों तथा खासकर गरीबों की ज्वलंत समस्याओं को रखा तथा इस पर आंदोलन शुरू करने की बात कही।
वहीं बैठक में मौजूद भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, इस देश की विडंबना है कि यहां गरीबों का वोट लेकर बनने वाली सरकारों ने आज तक गरीबों की अनदेखी ही की है, और अब उससे भी दुर्भाग्य की बात है कि, वोट के सौदागरों ने गरीबों को ही आपस में जाति-कौम के नाम पर बांट दिया है, ताकि उनका वोट लिया जा सके। लोगों को शासक वर्ग की इस खतरनाक साजिश को तोड़कर एकजुट होना होगा।
कहा कि ग्रामीण गरीबों को अपना अधिकार लेने के लिए एकजुट होना होगा। आज गांडेय प्रखंड में गरीबों के लिए मिलने वाला डबल राशन अधिकांश गांवों में बांटा ही नहीं गया है और आगे दिसंबर 2022 तक मिलने वाले मुफ्त राशन को भी हड़पने की साजिश हो रही है। इधर, गरीबों के लिए बने अस्पताल और स्कूल की व्यवस्था भी ठीक नहीं, जिससे इन सुविधाओं के लिए भी लोगों को या तो कर्जदार बनना पड़ रहा है, या फिर बीमारी में भी इलाज नहीं करा पाने की स्थिति झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्य बनने तथा गांव-गांव में कमिटी का निर्माण करने का आह्वान करते हुए कहा कि गरीबों के राशन की चोरी के खिलाफ अगले माह बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसमें अमीरों का लाखों करोड़ माफ करने वाली सरकार से गरीबों का बकाया बिजली बिल भी माफ करने की मांग की जाएगी।
मौके पर उपस्थित महिला पुरुषों ने भाकपा माले की नीतियों का समर्थन करते हुए झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्य बनकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष में उतरने का ऐलान किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से जमशेद अंसारी, प्रकाश यादव, शंकर यादव, उमेश यादव, चंदन कुमार यादव, सनाउल अंसारी, रामू राना, आशा देवी, पुतुल देवी, मीना देवी, प्रमिला देवी, कलावती देवी, अनिता देवी, सरस्वती देवी, अंजनी देवी, सुमा देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, भोली देवी सहित अन्य मौजूद थे।