Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आदर्श कॉलेज राजधनवार में NSS का सफाई...

गिरिडीह: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आदर्श कॉलेज राजधनवार में NSS का सफाई अभियान

Nss

गिरिडीह: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आदर्श महाविद्यालय राजधनवार परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत पर बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल कुमार मिश्रा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रताप के द्वारा किया गया।
इस दौरान दर्जनों छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में साफ सफाई कर कॉलेज कैंपस को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कैंपस के कचरे को एक कोने में जमा कर उसे नष्ट किया गया।
इस बाबत प्राचार्य ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसीलिए हम सभी को अपने आसपास हमेशा स्वच्छता बनाए हुए रखना चाहिए। प्राचार्य ने एनएसएस स्वयं सेवकों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई किए ओर आगामी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने की भी बातें कहीं।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ स्थान पर ही ईश्वर का निवास होता हैं। इसलिए हमें सरस्वती की मंदिर स्कूल कॉलेज के अलावे घरों और आसपास में भी हमेशा सफाई व्यवस्था बनाए रखना चाहिए। उन्होंने भी स्वयं सेवकों के इस सराहनीय कार्य में भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिए।
इस कार्यक्रम में अनूप कुमारी,अनंत पांडे, संजीत पासवान, नितेश कुमार साव,पूर्णिमा कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, दिलीप कुमार, ममता पांडेय, पूजा कुमारी समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS