गिरिडीह: ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।बताया गया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जगह जगह अतिक्रमण कर सब्जी व अन्य सामान बेचने वालों को हटाया गया।
सबसे पहले बड़ा चौक में सड़क के दोनों ओर सब्जी ठेले खोमचे वालों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देते हुए वहां से खदेड़ा गया। वहीं पदम चौक से बड़ा चौक तक वन वे के बावजूद मुस्लिम बाजार से बड़ा चौक तक जाने वाले टोटो को रोका गया। जिसके बाद यह अभियान व्यवहार न्यायालय गेट परिसर पर चलाया गया और जहां तहां बाइक खड़ा करने वालों का फाइन काटा गया।
इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि बड़ा चौक में फिर से सब्जी विक्रेताओं और ठेला खोमचा वालों द्वारा सड़कों को अतिक्रमण किया गया था। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसी को देखते हुए अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया। वहीं नो पार्किंग के बावजूद व्यवहार न्यायालय गेट के आसपास लोग बाइक खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उसी को देखते हुए गेट के सामने खड़े बाइक का चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से लगभग 5000 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थल पर ही बाइक को खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। मौके पर कई सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।