गिरिडीह : न्यू बरगंडा स्तिथ जे सी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में सोमवार को 3rd झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे चरण का विधिवत उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी एवं गिरिडीह के डीएसडब्ल्यू अलका मैडम ने समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।
अतिथियों का स्वागत साइंस फॉर सोसायटी गिरिडीह की सचिव शमां परवीन एवं कार्यक्रम का संचालन मुन्ना कुशवाहा कर रहे थे।
इस दौरान लाइफ ऑफ ए स्नेल, बटरफ्लाई, द फ्लाइंग ज्वेल शॉर्ट, रैट ट्रैप, आउटकम साउंड फ्रॉम बुक, द फायर विदिन, अगर वो देश बनाती आदि की स्क्रीनिंग की गई।
साइंस फार सोसायटी झारखंड के अध्यक्ष डॉ अली इमाम खां ने लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं विस्तार के लिए राज्य भर में चलाए जा रहे साइंस फिल्म फेस्टिवल के अभियान की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने संबोधन में बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता के लिए किए जा रहे इस प्रयास को सराहनीय बताया। समाज एवं देश के विकास में वैज्ञानिक प्रगति की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने बच्चों में विज्ञान परक गतिविधियों को व्यापक बनाने पर बल दिया।
अन्य अतिथियों ने गिरिडीह में किए जा रहे इस प्रयास को सराहनीय प्रयास बताया।