गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत खंडोली में 33/11 केबी के डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन का उद्घाटन रविवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद और जिप अध्यक्ष मुनिया देवी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस क्रम में पहले सब स्टेशन के पास पूजा अर्चना की गई। फिर फीता काटकर सब स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया गया।
बताया गया कि यह डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन खंडोली जलापूर्ति योजना को प्रत्येक दिन 24 घंटे बिजली प्रदान करेगा। इसके अलावे अगल-बगल के 5 पंचायतों के लगभग 40 से 50 गांवों को बिजली की आपूर्ति करेगा। जिसके कारण इन गांवो को अब ज्यादा मात्रा में बिजली उपलब्ध होगा।
जानकारी दी गई कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खंडोली जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति में कई बाधाएं आती थी। जिसमें सबसे बड़ी बाधा बिजली का बाधित होना माना गया था। इस डेडिकेटेड विद्युत शक्ति उप केंद्र के उद्घाटन होने से अब शहर वासियों को काफ़ी सहूलियत होगी और जलापूर्ति योजना को 24 घंटे तक बिजली मिलेगी।
विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि जो सपना एक साल पहले देखा गया था वह आज साकार हुआ हैं। अब शहर वासियों को सप्लाई पानी के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आस पास के गांवो को नियमित बिजली मिलेंगी। बिजली विभाग के इस कार्यक्रम के दौरान विद्युत सप्लाई नहीं रहने के कारण बिजली विभाग पर सदर विधायक भड़क उठे। उन्होंने कहा कि आज इस सब स्टेशन का उद्घाटन है और विद्युत आपूर्ति कटा हुआ हैं। उन्होंने इस ओर सुधार करने का निर्देश बिजली विभाग को दिए।
मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, बिजली विभाग अधिकार समेत अन्य झामुमो नेता मौजूद थे।