गिरिडीह : वार्ड बारह के जनवितरण दुकान के मालिक निमेश कुमार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा है। लगातार राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर कार्डधारी समाजसेवी रमेश यादव से मिले और शिकायत की। इसके बाद कार्डधारियों ने तुरंत भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से फोन पर बात की। श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसा मोहनपुर पंचायत में भी हुआ है, जहां माले के द्वारा उपायुक्त को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद जांच कमिटी बनी।
इसी प्रकार वार्ड 12 में भी होगा। यह बहुत बड़ी बात है की सिस्टम फेल है।
श्री सिन्हा ने कार्डधारियों ने कहा कि रांची से लौटते ही ऐसे दुकानों की खुद जांच करेंगे और इसकी भी शिकायत संबंधित अधिकारी को करेंगे।
इन्होंने कहा कि विभाग गरीबी का मजाक न उड़ाए। समय पर अनाज दिलवाए वरना संबंधित अधिकारी के ऑफिस में ताला बंद किया जाएगा। भाकपा माले यह देखने नहीं जाएगा की सामने कौन है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लोग को जनता के मुद्दे पर कोई आवाज नहीं उठाते है। ऐसा लगता है जैसे राशन लूट को सरकार ने छूट दे दी है ।
कहा कि प्रशासन को पता तब पता चलता है जब माले के पूर्व एमएलए राजकुमार यादव के द्वारा राशन चोरी वाला ट्रक पकड़ा जाता है। माले सब का भंडाफोड़ करेगा।