गिरिडीह: जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में कृमि मुक्ति दिवस के प्रचार प्रसार हेतु प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य द्वारा 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस निर्धारित किया गया है। जिसके सफल संचालन हेतु जोर शोर से प्रचार प्रसार जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर मीडिया के साथ प्रेस वार्ता किया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले के 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि इसको लेकर स्कूल में अभियान चलाया जाएगा। जानकारी दी गई कि इस अभियान के सफल संचालन को लेकर स्कूल के शिक्षक के साथ ट्रेनिंग करवाया जा चुका है। साथ ही सभी स्कूलों के लिए दवाई भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सोमवार से अपने स्तर से सभी स्कूलों और सीएससी सेंटर में उद्घाटन के बाद वार्म की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि काफी बच्चे वॉर्म बढ़ जाने से कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। जिसके रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सभी सीएससी सेंटर और स्कूलों में बच्चों को गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने वैसे बच्चे जो बाहर गए हैं उनसे अपील करते हुए कहा कि वे भी नजदीकी स्कूल और सीएससी सेंटर पहुंचकर एल्बेंडाजोल गोली का सेवन करें और कुपोषण व एनीमिया जैसे खतरनाक बीमारी का शिकार होने से बचें। मौके पर डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।