गिरिडीह: बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में शनिवार को इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और नर्सिंग होम को बंद किए जाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार पचंबा के मोहनपुर निवासी अशरफ हुसैन की 32 वर्षीय पत्नी सेबुन प्रवीन के पित की थैली में पथरी हो गया था। मंगलवार की शाम उसे इलाज के लिए बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम लाया गया। बुधवार को नर्सिंग होम में पथरी का ऑपरेशन किया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को मरीज को छुट्टी देने की बात भी कही गई थी। लेकिन महिला की तबियत बिगड़ने लगी और शनिवार को महिला ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि महिला का इलाज़ डॉ. एसके डोकानिया से होने की बात हुई थी। लेकिन ऑपरेशन उनके पुत्र नीरज डोकनिया ओर प्रमोद कुमार नामक कर्मी ने किया। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन ठीक तरीके से नहीं किया गया। जिसके कारण महिला की मौत हुई है। कहा कि जब महिला पूरी तरह से दर्द से कराह रही थी तब डॉ. ने बाहर ले जाने को कहा। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। परिजन और रिश्तेदार ने प्रशासन से डॉक्टर के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और नर्सिंग होम को बंद करने की मांग की है।