Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की...

गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

 

उपायुक्त समीक्षा बैठक
गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। जिसमें शहरी यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की। मौके पर पुलिस अधीक्षक, आईएएस प्रशिक्षु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों / प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले नेक नागरिक को प्रोत्साहन राशि दिये जाने से संबंधित चर्चा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई कर योजना को लागु किया जाय। उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएं। उपायुक्त द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को आपदा राहत कोष से मिलने वाले मुआवजा की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार करें तथा पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारण दिव्यांग हुए व्यक्ति अथवा मृत व्यक्ति के आश्रित को भी आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही iRAD के संबंध में चर्चा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि iRAD Portal में किया जाय। इसके अलावा Hit and Run सड़क दुर्घटना में दिये गये विषय में चर्चा की गयी एवं बताया गया कि वर्ष में कुल 42 मामले आये हैं जिनमें से 23 मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है। निर्देश दिया गया कि बाकी बचे मामलों में भी मुआवजा दिये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। 
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा कर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई 2022 तक जिले के कुल 28 दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें से मृतकों की संख्या 19 तथा गंभीर रूप से घायलों की संख्या 18 तथा आंशिक रूप से घायलों की संख्या 2 है। इन घटनाओं का डाटा आईआरएडी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए good samariton को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों के लिए जिले की मुख्य स्थानों पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजित किया जाय। इसके अलावा विभाग को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर नियमित रूप से अवैध शराब की बिक्री पर रोक हेतु छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कृत कारवाई करना, विशेषकर हेलमेट, ट्रिपल लोड एवं ओवरस्पीड की जांच करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं में दोषी चालकों का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह को अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस के द्वारा सघन जांच किए जाने के उपरांत यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी करने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS