गिरिडीह: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहले चरण में पूरे राज्य भर में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम जनों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में गिरिडीह के भी विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर के माध्यम से जनता के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शुक्रवार को चुंजका पंचायत और बाजार समिति पहुंचे और लगे कैंपो का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने लोगों से बात चीतकर समस्याओं का निवारण करने की कोशिश की और संबंधित सभी कर्मियों को जनता के साथ व्यवहारिक ताल मेल के साथ रहने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को कैसे सभी लोगों तक पहुंचाया जाए इस उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शिविर में आ रहे लोगों का समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जाएगा।
विधायक ने झामुमो के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक जनता आपके द्वार कैम्प जारी है तब तक अपने क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने का प्रयास करे।